वाक्य के भेद Vakya Ke Bhed | अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद

Vakya Ke Bhed दो आधारों पर किए जाते है- रचना के आधार पर तथा अर्थ के आधार पर, विधानवाचक वाक्य, निषेधवाचक, आज्ञावाचक, प्रश्नवाचक, इच्छावाचक, विस्मयवाचक.
vakya-ke-bhed
वाक्य के भेद

वाक्य के भेद (Vakya Ke Bhed)

वाक्य के भेद (vakya ke bhed) दो आधारों पर किए जाते है - रचना के आधार पर तथा अर्थ के आधार पर। रचना के आधार पर वाक्यों का भेद करते समय यह देखा जाता है कि वाक्यों की रचना एक क्रिया पदबंध से हुई है या एकाधिक क्रिया पदबंधों से.

जिस वाक्य में केवल एक ही क्रिया पदबंध होता है, उसे सरल वाक्य कहते हैं तथा जिसमें एक से अधिक क्रियापदबंध होते हैं, उसे जटिल वाक्य कहते हैं। जटिल वाक्यों के पुनः दो भेद किए जाते हैं संयुक्त वाक्य तथा मिश्र वाक्य.

अर्थ के आधार पर वाक्य के भेद

अर्थ के आधार पर वाक्य के जो भेद किए जाते हैं, उनमें वाक्य के अर्थ या वक्ता द्वारा व्यक्त विभिन्न 'वृत्तियों' (moods) पर ध्यान दिया जाता है। 
अर्थ की दृष्टि से वाक्यों के निम्नलिखित प्रमुख भेद सामने आते हैं -
  1. कथनात्मक या विधानवाचक वाक्य
  2. आज्ञार्थक वाक्य
  3. इच्छार्थक वाक्य
  4. प्रश्नवाचक वाक्य 
  5. संभावनार्थक वाक्य
  6. विस्मयादिबोधक वाक्य
  7. संकेतवाचक वाक्य
  8. निषेधात्मक या नकारात्मक वाक्य
अर्थ के आधार पर वाक्यों के जो भेद हैं, उनमें एक क्रिया पदबंध वाले सरल वाक्य भी हो सकते हैं तथा
एक से अधिक क्रिया पदबंध वाले जटिल वाक्य भी। 

चलिए हम प्रत्येक भेद के बारे में विस्तार से देखे -

कथनात्मक या विधानवाचक वाक्य

जिन वाक्यों में क्रिया के करने या होने की सूचना मिले, उन्हें विधानवाचक वाक्य कहते हैं, इन वाक्यों को अंग्रेजी में 'Affirmative Sentences' कहा जाता है। ये वाक्य सामान्य कथन (Statements) होते हैं। उदाहरण देखे-
  • तेज़ हवा चल रही है।
  • शैलजा एक अध्यापिका है।
  • अमित पढ़ रहा है।
  • बच्चे मैदान में खेल रहे हैं।

निषेधवाचक (Negative Sentence) 

जिन वाक्यों से कार्य न होने का भाव प्रकट होता है, उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहते हैं.

उदाहरण देखे-
  • बच्चे आज स्कूल नहीं जाएँगे।
  • मैंने खाना नहीं खाया। 
  • बच्चे आज स्कूल नहीं जाएँगे और काम भी नहीं करेंगे।

आज्ञावाचक (Imperative Sentence)

जिन वाक्यों से आज्ञा, प्रार्थना, उपदेश आदि का ज्ञान होता है, उन्हें आज्ञावाचक वाक्य कहते हैं.

उदाहरण देखे-
  • समय से पहुँच जाना।
  • जल्दी आ जाइएगा।
  • तुम यहाँ से जाओ और अपने भाई को भेज दो

प्रश्नवाचक (Interrogative Sentence)

जिन वाक्यों से किसी प्रकार का प्रश्न पूछने का ज्ञान होता है, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहते हैं.

उदाहरण देखे-
  • क्या तुम मेरे घर चलोगी?😆
  • क्या आप खाना खा चुके हैं?
  • क्या आप यहीं रुकेंगे और आपका बेटा मेरे साथ जाएगा?

इच्छावाचक (Illative Sentence)

जिन वाक्यों से इच्छा, आशीष एवं शुभकामना आदि का ज्ञान होता है, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते हैं.

उदाहरण देखे-
  • अब चला जाए और सोया जाए।
  • खाना खाया जाए और फिर फ़िल्म देखी जाए।
  • भगवान करे, आपकी यात्रा शुभ हो

संदेहवाचक या संभावनार्थक (Sentence indicating Doubt)

जिन वाक्यों से संदेह या संभावना व्यक्त होती है, उन्हें संदेहवाचक वाक्य कहते हैं.
 
उदाहरण देखे-
  • वह आ रहा होगा।
  • हो सकता है टिकट मिल जाए।
  • शायद बारिश आए और हम लोग बारिश में नहाएँ।

विस्मयवाचक (Exclamatory Sentence)

जिन वाक्यों से आश्चर्य, घृणा, क्रोध, शोक आदि भावों की अभिव्यक्ति होती है, उन्हें विस्मयवाचक वाक्य कहते हैं।

उदाहरण देखे-
  • अरे! तुम कब आए?
  • उफ़! कितनी भयंकर गरमी है, आज
  • वाह! तुमने तो कमाल ही कर दिया।
  • धत्! यह तुमने क्या किया?

संकेतवाचक (Conditional Sentence)

जिन वाक्यों से शर्त (संकेत) का बोध होता है यानी एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर निर्भर होता है, उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहते हैं.

उदाहरण देखे-
  • यदि बारिश न आई तो हम लोग कहीं घूमने चलेंगे।
  • यदि बीमार न पड़ता तो परीक्षा दे सकता था।
  • अगर विदेश चले गए होते तो यहाँ से मुक्ति मिल जाती।


अन्य लेख पढ़ें !
वर्णमालासंज्ञा लिंगवचन कारकसर्वनामविशेषण क्रियाक्रिया विशेषण संधिसमास शब्दालंकार रस अर्थालंकार ➭ विराम चिन्ह ➭ उपसर्ग तथा प्रत्यय
Founder, This blog gathers valuable resources, reviews, and guides to help you explore the world of knowledge. Whether you're a student, educator, or book lover, you'll find engaging and informative articles to enhance your learning journey. Stay connected for the latest updates in education and literature!