सर्वनाम की परिभाषा भेद और उदाहरण | Sarvnaam ke bhed

हिंदी के मूल सर्वनाम 11 हैं: मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ। प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के छः भेद हैं.

सर्वनाम की परिभाषा

संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को सर्वनाम कहते हैं।
जैसे— मैं, तुम, हम, वे, आप आदि शब्द सर्वनाम हैं।

सर्वनाम (सर्व + नाम) का शाब्दिक अर्थ है- सबका नाम। ये शब्द किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा प्रयुक्त न होकर सबके द्वारा प्रयुक्त होते हैं तथा किसी एक का नाम न होकर सबका नाम होते हैं। मैं का प्रयोग सभी व्यक्ति अपने लिए करते हैं, अतः मैं किसी एक का नाम न होकर सबका नाम अर्थात् सर्वनाम है।

सर्वनाम के भेद या प्रकार

मूल सर्वनाम

हिंदी के मूल सर्वनाम 11 हैं: मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ।
प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के छः भेद हैं :

सर्वनाम-के-भेद-या-प्रकार
सर्वनाम के भेद या प्रकार

1. पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun)

जो पुरुषों (पुरुष या स्त्री) के नाम के बदले आते हैं, उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते। हैं : उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष एवं अन्य पुरुष
उत्तमपुरुषमैं, हम, मैंने, हमने, मेरा, हमारा, मुझे, मुझको।
मध्यमपुरुषतू, तुम, तुमने, तुझे, तूने, तुम्हें, तुमको, तुमसे, आपने, आपको।
अन्य पुरुषवह, यह, वे, ये, इन, उन, उनको, उनसे, इन्हें, उन्हें, इससे, उसको।

2. निश्चयवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronoun)

निकट या दूर के व्यक्तियों या वस्तुओं का निश्चयात्मक संकेत जिन शब्दों से व्यक्त होता है, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे: यह, वह, ये, वे
उदाहरण :
(i) यह मेरी कलम है। 
(ii) ये मेरे हथियार हैं।
(iii) वह उनकी किताब है 
(iv) वे तुम्हारे आदमी हैं।

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun)

जिन सर्वनामों से किसी निश्चित वस्तु का बोध नहीं होता उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- कोई, कुछ
उदाहरण :
(i) कोई आ गया तो क्या करोगे? 
(ii) उसने कुछ नहीं लिया।

कभी-कभी कुछ शब्द समूह भी अनिश्चय सर्वनाम के रूप में प्रयुक्त होते हैं। जैसे:
  1. कुछ न कुछ 
  2. कोई न कोई 
  3. सब कुछ 
  4. हर कोई
  5. कुछ भी
  6. कुछ-कुछ

4. संबंधवाचक सर्वनाम (Relative Pronoun)

जिस सर्वनाम से किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाय, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे: जो, सो
उदाहरण :
जो आया है, सो जायेगा यह ध्रुव सत्य है।

5. प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun)

प्रश्न करने के लिए प्रयुक्त होने वाले सर्वनाम शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहा जाता है। जैसे- कौन, क्या । 
उदाहरण :
(i) कौन आया था ?
(ii) वह क्या कह रहा था ?
(iii) दूध में क्या गिर पड़ा ?

6. निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun)

आप - निजवाचक सर्वनाम है। यह अपने आप, स्वतः, स्वयं या खुद के लिए प्रयुक्त सर्वनाम है। जैसे - यह कार्य मैं आप ही कर लूंगा। ध्यान रहे कि यहाँ प्रयुक्त आप स्वयं के लिए प्रयुक्त है जो कि पुरुषवाचक मध्यम पुरुष आदरसूचक सर्वनाम आप से अलग है।

जहाँ केवल आप शब्द का प्रयोग श्रोता के लिये हो, वहाँ यह आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ आप शब्द का प्रयोग अपने लिए हो वहाँ निजवाचक होता है।

सर्वनाम 'आप' का प्रयोग किन - किन स्थितियों में होता है?
  • किसी संज्ञा या सर्वनाम के अवधारण/ निश्चय के लिए; जैसे - मैं आप वहीं से आया हूँ।
  • दूसरे व्यक्ति के निराकरण के लिए; जैसे - वह औरों को नहीं, अपने को सुधार रहा है। 
  • सर्वसाधारण के अर्थ में जैसे - आप भला तो जग भला। अपने से बड़ों का आदर करो।

सर्वनाम : एक नजर में

1.पुरुषवाचक(a)उत्तम पुरुष – मैं; हम / हम लोग
(b)मध्यम पुरुष - तू, तुम, आप तुम लोग,आप लोग
(c)अन्य पुरुष - यह, ये, वह, वे, ये लोग,वे लोग
2.निश्चयवाचक(a)निकटवर्ती - यह, ये
(b)दूरवर्ती - वह, वे
3.अनिश्चयवाचक(a)प्राणि बोधक - कोई
(b)वस्तु बोधक - कुछ
4.सम्बन्धवाचकजो, सो
5.प्रश्नवाचक(a)प्राणि बोधक - कौन कौन कौन
(b)वस्तु बोधक - क्या; क्या-क्या
6.निजवाचकआप

सर्वनाम रूप अनेक

सर्वनाम रूप अनेक
सर्वनामकर्त्ताकर्मकरणसम्प्रदानअपादानसम्बन्धअधिकरणवचन
मैंमैं, मैंनेमुझको, मुझेमुझसे लिएमुझको, मुझे, मेरेमुझसेमेरा मेरी मेरेमुझमें, मुझपरएकवचन
हमहम, हमनेहमको, हमेंहमसे लिएहमको, हमें, हमारेहमसे हमारेहमारा, हमारी,हममें, हमपरबहुवचन
तुमतुम, तुमनेतुमकोतुमसेतुमको, तुम्हेंतुमसे, तुम्हारेतुम्हारा, तुम्हारी,तुमसे, तुमपरएकवचन
वहवह, उसनेउसको, उसेउससे लिएउसको, उसे, उसकेउससे, उसकेउसका, उसकी,उसमें, उसपरएकवचन
वेवे, उन्होंनेउनको, उन्हेंउनसे लिएउनको, उन्हें उनकेउनसेउनका, उनकी, उनकेउनमें उनपरबहुवचन
आप
(निजवाचक)
आपअपने कोअपने सेअपने लिएअपने सेअपना, अपनी, अपने अपने परअपने मेंएकवचन

अन्य लेख पढ़ें !
इस Blog का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को अधिक से अधिक जानकारी एवं Notes उपलब्ध कराना है, यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किया गया है।