वृध्दि और विकास के बीच संबंध | Growth and Development

वृध्दि और विकास के बीच संबंध में हम यह कह सकते है की वृध्दि और विकास एक ही सिक्के के दो पहलू है, वृध्दि सीमित है किंतु विकास विस्तृत रूप में समझा जाता
 
Growth and Development
वृध्दि और विकास के बीच संबंध

वृध्दि और विकास के बीच संबंध

वृद्धि कोशिकीय गुणन है जैसे ऊंचाई, भार, बुद्धि में वृद्धि, दूसरी तरफ विकास सभी अंगो का संघटन है जिसे वृद्धि और विशिष्टता उत्पादित करती है। 
दूसरे शब्दों में परिवर्तनों का वर्णन करने में वृद्धि को निर्दिष्ट किया जा सकता है, जो शरीर और व्यवहार के विशिष्ट पहलूओं में स्थान लेता है, जबकि विकास शब्द बच्चे की सम्पूर्णता के संदर्भ में प्रयुक्त किया जा सकता है।

vriddhi-vikas-ke-bich-sambangh
वृध्दि और विकास के बीच संबंध

Growth and Development


वृद्धि शारीरिक होता है। (Growth is physical)
वृद्धि विकास का एक अंग है। (Growth is a part of Development)
वृद्धि सतत् प्रक्रिया नहीं है। (Growth is not a continuous process)
वृद्धि मात्रात्मक होता है। (Growth is quantitative)
वृद्धि के लिए विकास आवश्यक है। (Development is necessary for Growth)
वृद्धि शारीरिक बदलाव को दर्शाता है। (physical change)
वृद्धि Limited होता है।
वृद्धि एक निश्चित समय के बाद रुक जाती है। (Growth stop at certain Age)
विकास शारीरिक के साथ-साथ सामाजिक मानसिक व नैतिक भी होता है। (Development is physical as well as social, mental and is also ethical)
बिकास संपूर्णता का सूचक है। (Development is indicator of Completeness)
विकास सतत चलने वाली प्रक्रिया है। (Development is a continuous process)
विकास मात्रात्मक के साथ-साथ गुणात्मक भी है। (Development is quantitative

Important Points:

विकास सार्वभोमिक (Universal ) प्रक्रिया है।
विकास प्रक्रिया एवं परिणाम दोनो है। (Process & Result)
विकास क्रमिक प्रक्रिया है। (Gradual process)

हारलॉक के अनुसार :- Development (विकास) केवल अभिवृद्धि तक ही परिणाम का एक समाजन है।

 Growth + Maturation = Development (विकास) 


इस Blog का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को अधिक से अधिक जानकारी एवं Notes उपलब्ध कराना है, यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किया गया है।