राष्ट्रीय उद्यान National Park

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान राज्य सरकार घोषित करती है।
 
national-park

राष्ट्रीय उद्यान (National Park)

राष्ट्रीय उद्यान (Rashtriy udhyan) घोषित करने की शक्ति राज्यों को प्रदान की गयी है। ऐसे पारितंत्र क्षेत्र जो जीव जंतुओं, वनस्पतियों, भू-आकृतिक एवं जलीय महत्व के हैं और उनका संरक्षण किया जाना अत्यंत आवश्यक है उन्हें राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया जा सकता है।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान राज्य सरकार घोषित करती है। 
जिम कार्बेट 1936 में बना जो अब उत्तराखण्ड में है, यह भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है। इसे पहले हैली नाम से जाना जाता था।जबकि भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान किश्तवार जम्मू-कश्मीर लेह जनपद में है। 
 भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान साउथ बटन द्वीप अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में है।
विश्व का एकमात्र तैरता हुआ उद्यान केइबुल लामजाओ (मणिपुर) में है। 
गिर वन (गुजरात में) एशियाई शेरों के लिए विख्यात है।
भारत में कुल 105 राष्ट्रीय उद्यान हैं।
राष्ट्रीय उद्यान दुधवा (लखीमपुर खीरी) उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। 

Question/Answers

शान्त घाटी जिसे राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्राप्त है, स्थित है?
(a) जम्मू-कश्मीर में
(b) तमिलनाडु में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) केरल में

DESCRIPTION-

  • शांत घाटी केरल के नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित है।
  • इस राष्ट्रीय उद्यान में 89.52 Km(34.56 वर्ग मील) का एक मुख्य क्षेत्र है, जो 148 Km(57 वर्ग मील) के बफर क्षेत्र से घिरा हुआ है.
  • शांत घाटी को 1984 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था.
  • यह नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का केंद्रबिंदु है, जो पश्चिमी घाट का एक अभिन्न अंग है, जिसे 2012 में यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत स्थल का नाम दिया गया था.
  • शांत घाटी, शेर जैसे पूंछ वाले मकाक(वानर) की सबसे बड़ी आबादी का घर है, जो कि एक संकटग्रस्त प्रजाति है।
Founder, This blog gathers valuable resources, reviews, and guides to help you explore the world of knowledge. Whether you're a student, educator, or book lover, you'll find engaging and informative articles to enhance your learning journey. Stay connected for the latest updates in education and literature!